Breaking News

किसी का हाथ गायब, कोई हवा में उड़ गया, दर्जनों मकान टूटे

खास खबर            Feb 06, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में अभी तक 11 की मौत हो चुकी हैं। वहीं 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ध्यान रहे मध्यप्रदेश में यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी मध्य प्रदेश में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद सरकार और प्रशासन सतर्क नहीं हुआ और अंजाम एक और हादसे के रूप में मिला।

हादसा इतना भयंकर था कि किसी का हाथ गायब हो गया, कोई हवा में उड़ गया, सड़क पर कई मोटरसाइकिल गिरी पड़ी मिलीं, दर्जनों मकान टूट गए और तेज धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

मंगलवार 6 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे हरदा में जो हुआ दरअसल, एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग लग गई। पूरा इलाका जलकर खाक हो गया। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई दर्जन लोग आग से झुलस गए हैं।

हादसा इतना भयंकर है कि भोपाल के जेपी अस्पताल में 6 पलंग का वार्ड तैयार किया गया। सभी डॉक्टरों को इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाया गया है। वहीं, घटनास्थल पर भोपाल, इंदौर, रायसेन और सीहोर समेत कई जिलों से कुल 144 एंबुलेंस पहुंची है, जो लगातार घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच रही है।

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के करीब 5 दर्जन से अधिक मकान चपेट में आ गए हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें एक लहूलुहान महिला मृत अवस्था में है। महिला का एक हाथ धमाके की वजह से कटकर अलग हो गया है।

इस हादसे का पहला वीडियो भी सामने आया जिसमें एक शख्स फैक्ट्री से कुछ दूरी पर खड़ा होकर धमाके के खौफनाक मंजर को शूट कर रहा था। तभी एक भीषण विस्फोट हुआ, आग के साथ चारों ओर मलबा बिखर गया और वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स हवा में उड़ गया। वह हवा में उड़कर कुछ दूरी पर गिरा और फिर जान बचाकर वहां से भागने लगा। सड़क पर सभी लोग चीखने-चिल्लाने लगे।

इस हादसे में अब तक करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं। इस बचाव अभियान पर पीएमओ की भी नजर है। ऐसे में फैक्ट्री के अंदर से लाशों को बाहर निकालने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा इलाका जलकर खाक हो गया है। बचाव दल के लोग सुरक्षाकर्मियों के साथ लाश लेकर बाहर निकल रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक उसे सुना जा सका था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आसपास के लोगों के ढहे हुए मकान दिख रहे हैं। वहीं आग लगने के बाद कुछ वाहन जलकर खाक हो गए।

 


Tags:

harda-blast

इस खबर को शेयर करें


Comments