मल्हार मीडिया ब्यूरो।
अपने 12 साल के बेटे की निर्जीव देह को छाती से चिपटाए विलाप कर रही माँ को थप्पड़ मारने वाले संवेदनाहीन प्रधान आरक्षक को सिर्फ लाइन हाज़िर करना पर्याप्त नहीं है। इसकी बर्ख़ास्तगी होनी चाहिए गृहमंत्री जी।
घटना शहडोल के जैतपुर की, जहां सांप के काटने से मृत बालक को गोद में लिए माँ पोस्टमार्टम के छोड़ नहीं रही थी तो पुलिसकर्मी ने तमाचा जड़ दिया।
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। शहडोल जिले के अंतिम छोर जैतपुर में एक 12 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया था, बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जब मां बच्चे से लिपटकर रो रही थी, तभी पुलिसकंर्मी ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। मामला जिले में बैठे पुलिस अधिकरियों के संज्ञान में आने के बाद उस पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
दरअसल, शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गलहथा के मौहार टोला में 12 साल के बालक अमन सिंह को सांप ने काटा तो मां बबली सिंह भागते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर पहुंची, जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद मां ने जैसे सुध- बुध ही खो दिया, कुछ देर बाद बालक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो मां बालक को छोड़ नहीं रही थी।
तभी पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जैतपुर थाने के प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार ने खाकी का रौब दिखाते हुए मां को ही एक थप्पड़ जड़ दिया।
प्रधान आरक्षक के इस बर्ताव के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। मामला तूल पकड़ने लगा मामला जिले में बैठे पुलिस अधिकरियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिसकंर्मी को लाइन अटैच कर कोरम पूरा किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर संतोष सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया गया है, मामले को विवेचना में ले लिया गया है।
Comments