भूपेश सरकार में लूपलाईन में रहे इस आईपीएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी

खास खबर            Jan 07, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने पिछले दिनों रायपुर जनसंपर्क संचालनालय के आयुक्त सह संचालक का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी पदभार संभाला।

निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपा। उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यभार ग्रहण के बाद जनसंपर्क आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी भी ली।

श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद  शाम को राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि आईपीएस मयंक श्रीवास्तव तेजतर्रार, ईमानदार ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं। रमन सरकार में वो कोरबा, बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं।

बाद में भूपेश सरकार में उन्हें लूपलाइन में रखा गया। अब एक बार फिर उन्हें सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

 

 


Tags:

ips-mayank-shrivastava raipur-chattisgarh

इस खबर को शेयर करें


Comments