Breaking News

मप्र हाईकोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले

खास खबर            Mar 29, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिला एवं सत्र न्यायालयों में पदस्थ 316 न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है.

हाई कोर्ट प्रशासन में मुकेश रावत, जो अब तक हाई कोर्ट में ओएसडी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें रजिस्ट्रार (जिला स्थापना) और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है.

जूनियर डिवीजन के 46 न्यायाधीशों का तबादला

विभिन्न जिला न्यायालयों में पदस्थ 46 सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को स्थानांतरित किया गया है.

159 सिविल न्यायाधीशों को पदोन्नति

159 सिविल न्यायाधीशों (जूनियर डिवीजन) को पदोन्नति देकर सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) के रूप में पदस्थ किया गया है. उन्हें वेतनमान वृद्धि का भी लाभ मिलेगा.

प्रियंक दुबे, जो वर्तमान में प्रथम सिविल जज (सीनियर डिवीजन), मेहगांव (भिंड) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें प्रथम सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ के रूप में नियुक्त किया गया है. हाई कोर्ट के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से न्यायिक कार्यों में सुधार और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है.

 


Tags:

district-judge-transfer madhya-pradesh-highcourt

इस खबर को शेयर करें


Comments