Breaking News

मप्र में अनोखा कारनामा, मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला

खास खबर            Sep 28, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार में एक अनोखा कारनामा अंजाम दे दिया है। छतरपुर जिले की नगर परिषद हरपालपुर में मृत व्यक्ति का नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा तबादला कर दिया गया।

विभाग की जारी तबादला सूची में हरपालपुर नगर परिषद में पदस्थ रहे सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी का तबादला टीकमगढ़ जिले की लिधोराखास नगर परिषद कर दिया गया।

जबकि सुनील तिवारी की मृत्यु सात मई 2024 को हो गई। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने इस तबादले को निरस्त कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि छतरपुर में ट्रांसफर को लेकर एक अजब गजब मामला सामने आया है। लोग इसे मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही मान रहे हैं।

दरअसल, छतरपुर में एक मृत अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर का आदेश मध्यप्रदेश शासन नगरीय एवं आवास विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा जारी किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छतरपुर के हरपलापुर नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक रहे सुनील तिवारी का लंबी बीमारी के चलते सात मई 2024 को निधन हो गया था, सुनील हरपालपुर के ही रहने वाले थे।

नगरीय एवं आवास विभाग के द्वारा जारी लिस्ट में मृतक सुनील तिवारी को हरपालपुर से टीकमगढ़ जिले के लिधौराखास नगर परिषद में कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट के बाद आवास एवं नगरीय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई और लोगों ने जमकर ट्रोल किया।

नगरीय एवं आवास विभाग के द्वारा सिंगल आदेश करते हुए पहले तो मृतक सुनील तिवारी का ट्रांसफर छतरपुर की हरपालपुर से टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद में कर दिया गया।

लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो भोपाल से एक आदेश फिर जारी किया गया, जिसमें यह लिखा गया कि 27 सितंबर को सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी का ट्रांसफर छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद से टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद में किया गया था।

उक्त आदेश को राज्य शासन के आदेश पर निरस्त किया जाता है।

गौरतलब है कि भले ही मध्यप्रदेश नगरीय एवं आवास विभाग ने स्वर्गीय सुनील तिवारी का स्थानांतरण रद्द कर दिया हो।

लेकिन एक अधिकारी जिसकी मौत छह महीने पहले बीमारी के चलते हो गई थी, उसका ट्रांसफर करने के बाद सोशल मीडिया पर आवास एवं नगरी प्रशासन को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 


Tags:

government-of-madhya-pradesh dead-employee-transferred urban-administration-department harpalpur-nagar-parishad-chatarpur

इस खबर को शेयर करें


Comments