मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग 10 सितंबर को देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तीन आईपीएस में रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा़ का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि रतलाम में गणेश स्थापना के दिन हुए उपद्रव के मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद अचानक रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी।
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के दिन जुलूस पर पत्थर फेंके गए थे. इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया था और हाथीखाना क्षेत्र में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना के अगली सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी। सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने 2 मुकदमे दर्ज किए थे।
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने गणेश प्रतिमा जुलूस में पथराव की शिकायत को जांच के दौरान गलत पाया। जबकि इस घटना को लेकर लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जारी आदेश के अनुसार रतलाम एसपी राहुल कुमार को पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर साल 2016 बैच के अधिकारी अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से पुलिस अधीक्षक रतलाम के रूप में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मृगाखी डेका को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है। नरसिंहपुर एसपी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने वाली महिला आईपीएस अधिकारी साल 2018 बैच की अफसर है।
ज्ञातव्य है कि गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव के मामला अभी शांत नहीं हुआ है। पथराव करने वालों की बजाय शिकार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के विरोध में हिंदू सर्व समाज ने मंगलवार 10 सितंबर को ही कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था औऱ मामले में जांच की मांग की थी। इस ज्ञापन के करीब चार घंटे बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा का तबादला कर दिया गया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिल भुगतान से पूर्व ही धमकाने का मामला सामने आया है। वह भी तब जब बिल भुगतान की तारीख में अभी पूरे 24 दिन बाकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार राजेश चतुर्वेदी के घर का बिजली का बिल अभी कुछ दिन पहले ही जनरेट हुआ था। जिसमें ऑनलाईन भुगतान की तारीख 25 सितंबर 2024 है।
मगर बिजली कंपनी के कर्मठ कर्मचारी उनकी अनुपस्थिति में परिजनों को धमकाने पहुंच गए कि अगर 24 घंटे के अंदर बिल नहीं भरा गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
यह उस स्थिति में हुआ जबकि पुराना कोई भी बिल ड्यू नहीं है।
Comments