मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस एक केंद्रीय मंत्री के बेटे और उसके साथी नेताओं के दबाव के चलते एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं कर रही है। वहीं, आरोपी उसे और उसके परिजनों को लगातार धमका रहे हैं।
जावरा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नागदा निवासी युवती आज सोमवार को राजधानी भोपाल में मीडिया के सामने आई। युवती ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपियों की ओर से उस पर एवं उसके परिजनों पर लगातार समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है।
यही नहीं, बल्कि समझौता न करने पर पति और बच्चों को मार देने की धमकी भी दी जा रही है। लेकिन पुलिस इस घटना के फरार चौथे आरोपी को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही है। युवती ने आरोप लगाया कि फरार चौथा आरोपी केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे जीतू गहलोत और उसके साथी स्थानीय नेताओं का करीबी है।
इसके चलते ये लोग पुलिस पर कार्रवाई न करने के लिए दबाव डाल रहे हैं साथ ही पीड़िता और उसके परिजनों पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं।
इधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी यह कहकर युवती के आरोपों का समर्थन किया है कि जब प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ. शशि राजपूत इस मामले को लेकर रतलाम एसपी से मिलीं, तो एसपी ने उनसे इस मामले में किसी भी तरह समझौता कराने की बात कही।
वरिष्ठ पत्रकार केशव दुबे से प्राप्त जानकारी के आधार पर
Comments