मल्हार मीडिया भोपाल।
एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बस यात्रियों का त्वरित इलाज किया गया। अब सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन की पूरी टीम को उसकी त्वरित और कुशल कार्यवाही के लिए बधाई दी है।
दरअसल, 11 जुलाई को देर रात बरेली जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। रात में लगभग 12:00 बजे 13 मरीजों को एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में लाया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग के प्रमुख डॉक्टर यूनुस ने पूरी टीम को तुरंत उपस्थित होने के लिए कहा। केवल 10 मिनट के अंदर ही पूरी टीम अस्पताल पहुंच गई और स्थिति को संभाला।
इन तेरह मरीजों में चार महिलाएं और 9 पुरुष शामिल थे। अधिकतर लोगों के सिर में चोटें आई थीं।
इसके अलावा हाथ, कंधे और पैरों में भी चोट लगी थी। 6 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही छुट्टी दे दी गई थी। किंतु सात मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से दो मरीज गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की स्थिति जानने के लिए मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी कल आधी रात एम्स अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल के ट्रॉमा और इमरजेंसी मेडिसिन की टीम द्वारा किए गए घायलों के इलाज पर संतोष व्यक्त करते हुए पूरी टीम की तत्परता के लिए उसे बधाई दी। अब सभी मरीज खतरे के बाहर हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
Comments