Breaking News

सर चढ़कर बोलता सत्ता का गुरूर, महिला एसडीओ को भाजपा नेता ने दी गालियां धमकाया

भोपाल            Oct 15, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं और नेता पुत्रों पर सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है। कुछ महीने पहले मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के पुत्र द्वारा एक पत्रकार और व्यवसायी के साथ मारपीट का मामला लंबे समय तक चर्चा में रहा।

वहीं अभी कुछ दिन पहले मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र द्वारा एक पुलिस वाले को वर्दी उतारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ।

अब ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां पर एक नाले को बंद कराने गई महिला अधिकारी को भाजपा नेता ने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उन्हें धमकाया भी। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ नाला बंद कराने पहुंची थीं। एसडीओ और उनकी टीम से पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने गाली गलौज करते हुए कहा- 'यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।' इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल एसडीओ और उनकी टीम कलियासोत डैम से निकलने वाले नाले को बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता पाटीदार ने जेसीबी से चाबी निकाल ली।

इसके बाद टीम को लौट जाने के लिए कहा। नेता की बदसलूकी और लहजे से डरी-सहमी एसडीओ जैसे-तैसे मौके से निकलीं और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।

भाजपा नेता कामता पाटीदार के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मामला आज मंगलवार 15 अक्टूबर की शाम पौने 4 बजे का है। एसडीओ और उनकी टीम को धमकाने और गाली गलौज करते हुए कामता पाटीदार का वीडियो भी सामने आया है। वो पिछली निगम परिषद में वार्ड- 85 से पार्षद रह चुका है। फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है।

कलियासोत डैम की एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ने कहा- कलियासोत डैम से रापड़िया की तरफ नहर है। इसमें अवैध तरीके से नाला है।

इसे बंद करने गए थे, क्योंकि इसकी शिकायत कई किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में की थी और यह लेवल-4 तक पहुंच गई थी। बारिश की वजह से इसे बंद नहीं कर सके थे।

मंगलवार को नहर की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया और अवैध नाले को बंद करा रहे थे, तभी कामता पाटीदार मौके पर आए।

पाटीदार ने जेसीबी के सामने ही अपनी SUV खड़ी कर दी। इसके बाद जेसीबी की चाबी निकालकर ड्राइवर राकेश को भगा दिया।

विभाग के कर्मचारी प्रकाश साहू और बृजवासी तिवारी से भी अभद्रता की। जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो मुझे भी गालियां देते हुए बदसलूकी की।

एसडीओ ने बताया, 'नाले के संबंध में 2016 से शिकायत पेंडिंग है। कुछ समय पहले भी क्षेत्र के किसानों ने नाले को बंद करने की शिकायत की थी।

नहर चलने के दौरान पानी से उनके खेतों की फसल खराब होती है। इसी नाले को बंद कराने पहुंचे तो कामता पाटीदार भड़क गए। नाले का पानी उनके खेत में जाता है। उन्होंने टीम को घूसखोरी के झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी।

 


Tags:

bjp-leader-abused-andthreated-to-sdo

इस खबर को शेयर करें


Comments