मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे केकड़िया गांव से दो किलोमीटर दूर भानपुर बीट के जंगल में शनिवार रात को एक भालू का शव मिला है।
जिसका वन विहार नेशनल पार्क में पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृत भालू के दांत और नाखून सुरक्षित मिले हैं।
गौरतलब है कि केकड़िया गांव में 16 जुलाई की सुबह शौच के लिए जंगल में गए बुजुर्ग छगनलाल पर एक भालू ने हमला कर दिया था।
इससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी जहां भालू ने ग्रामीण पर हमला किया था वहां से करीब दो किलोमीटर दूर भानपुर बीट-415 में एक भालू मृत अवस्था में मिला।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि जिस भालू ने हमला किया था मृत भालू वही है।
वन विभाग के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि वन विभाग का अमला शनिवार रात को गश्त कर रहा था। इस दौरान नाले में भालू को मृत अवस्था में देखा गया। भालू की मौत भी करीब एक दिन पहले ही हुई होगी। क्योंकि उसका शव फूला हुआ मिला था।
रविवार सुबह मौके पर पहुंचकर शव को वन विहार ले जाया गया। जहां पर तीन चिकित्सकों की टीम ने भालू का पोस्टमार्टम किया है।
चिकित्सक कि टीम में डा. अतुल गुप्ता, डा. प्रशांत देशमुख और डा. अमित ओड मौजूद रहे। इसके बाद सीसीएफ राजेश खरे की उपस्थिति में शव का दाह संस्कार किया गया।
Comments