Breaking News

सीएम शिवराज ने किया पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा अनावरण

भोपाल            Aug 21, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रद्धेय श्री बाबूलाल गौर की जीवन यात्रा सिद्ध करती है कि व्यक्ति यदि संकल्प कर ले तो वह बड़ा कार्य कर सकता है। उन्होंने श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष से अपना सार्वजनिक जीवन आरंभ किया। वे दृढ़ निश्चय के धनी थे, कुल 10 बार विधायक के लिए चुना जाना उनके जनता से जुड़ाव का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल जी गौर की पुण्यतिथि पर भेल स्थित बाबूलाल गौर शासकीय पी.जी. कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद, सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धेय श्री गौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गौर ने कई विभागों का दायित्व संभाला। वे नगरीय प्रशासन, आवास एवं पर्यावरण, विधि, भोपाल गैस त्रासदी, श्रम विभाग, उद्योग, वाणिज्यिक कर और सार्वजनिक उपक्रम जैसे विभागों के मंत्री रहे और प्रत्येक विभाग में उन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। भोपाल के बड़े तालाब के किनारे बनी वीआईपी रोड, बाबूलाल गौर जी की ही देन है।

इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, महापौर भोपाल मालती राय, गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को विधायक कृष्णा गौर ने श्रीमद् भगवत गीता की प्रति, कामधेनु गौ-माता की मूर्ति और तुलसी का पौधा भेंट किया।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments