मल्हार मीडिया भोपाल।
मणिपुर में शांति के लिए बाल गोष्ठी का आयोजन शनिवार को बलवीर नगर के झुग्गी बस्ती में आयोजित किया गया। संगोष्टी के दौरान बच्चों ने सन्देश देने के साथ ही वहां के पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए कुछ धनराशि भी एकत्र किया.
मणिपुर से अभी लौटकर आयीं पूर्व डीजी अनुराधा शंकर सिंह ने वहां की हलात के बारे में बताया और कहा कि मैतेय और कुकी के बीच जारी हिंसा के कारण लोगो विशेषकर महिलाओं और बच्चों की स्थिति ख़राब हो रही है. साथ ही उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए
भोपाल के बच्चों ने पूर्व पुलिस अधिकारी के माध्यम से मणिपुर के लोगों को संदेश दिया कि हम सब भारतवासी एक हैं। लड़ने से कुछ नहीं होगा। इससे हमारा ही नुकसान है और हमारे जैसे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है।
हम प्रेम से एक दूसरे के साथ रहे । बच्चों ने मणिपुर के बड़े लोगो को सन्देश किया कि आपसी झगड़े में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ मत कीजिये. बच्चों को पढ़ने के लिए शांत माहौल बनाइये. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने समूह गीत झोंका पवन का लग जाए, काया धूल हो जासी...भजन सुनाया ।
इसके बाद बच्चों ने लघु नाटक भी पेश किया। जिसमें बच्चों ने संविधान के अधिकार को बहुत ही सुंदर तरीके से गीत, संगीत और अभिनय के जरिए समझाया।
अंत में सुश्री अनुराधा शंकर के साथ सभी बच्चों ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। मोमबत्ती जलाई और वहां के लोगों के सहयोग के लिए बस्ती के छोटे छोटे बच्चों ने सहयोग राशि भी इकठ्ठा की।
बच्चों ने मौन रखकर प्रार्थना करने के बाद कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी और हिंसामुक्त समाज बनाने के लिए शपथ ली।
इस कार्यक्रम का समन्वयन युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता नीरू भाई ने किया। डा. अजय मेहता, अंश हैप्पिनेश सोसाइटी के मोहसिन, एकता परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक अनिश कुमार और अनिल भाई सहित, महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता नागेश और गाँधी भवन के अंकित जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments