Breaking News

कलेक्टर ने बुलाई धर्मगुरूओं की बैठक, स्वच्छता अभियान पर हुई चर्चा

भोपाल            Jan 15, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज सोमवार 15 जनवरी को जिले के प्रमुख मंदिरों के धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई। इसमें मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने, रोशनी करने, दीप प्रज्जवलन, प्रभात फेरी समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

इससे पहले टाइम लीमिट की मीटिंग भी हुई। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में कलेक्टर सिंह ने कहा, शहर में बाजार रात 11 बजे तक हर हाल में बंद हो जाए। इसके लिए टीम लगातार घूमती रही।

खुले में मांस न बिके, इसका पालन हो। साथ ही लाउड स्पीकरों को लेकर सरकार के आदेशों का पालन हो।

वोटर्स डे की तैयारी के बारे में भी जाना

कलेक्टर सिंह ने 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे की तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने माइनिंग विभाग को खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात भी कहीं। कलेक्टर ने 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहे राजस्व महा अभियान के संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान अंतर्गत बिंदुओं पर प्राथमिकता देते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने 16 जनवरी की सुबह 8 बजे कलेक्टोरेट में स्वच्छता अभियान चलाने की बात भी कही।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments