मल्हार मीडिया भोपाल।
एक माह पहले भोपाल कलेक्टर ने अभिभावकों की शिकायत के बाद अधिक फीस वसूलने वाले स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे।
अब तक रिपोर्ट तैयार न होने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डीईओ से जताई नाराजगी। टीएल
जिले में निजी स्कूलों की मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। यदि कोई भी संचालक अभिभावकों पर किसी तरह का दवाब बनाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार 24 जून को टीएल बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को दिए हैं। साथ ही काम के प्रति लापरवाही बरतने पर उनके प्रति नाराजगी भी जताई।
कलेक्टर ने सख्त लहजे में सभी एसडीएम को भी चेताया कि वह भी मनमानी फीस वसूलने और एक ही दुकान से कोर्स की किताबें खरीदने को विवश करने वाले स्कूलों पर दो दिन में सख्त कार्रवाई करें। इससे अधिकारियों ने अधिक फीस वसूलने वाले स्कूलों की सूची बनाना शुरू कर दिया है।
Comments