Breaking News

बिना सुरक्षा उपकरण कर्मचारियों को चैंबर में उतारा, कमिश्नर ने दिया नोटिस

भोपाल            Aug 20, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के जिम्मेदारों द्वारा बीते शुक्रवार को होशंगाबाद रोड पर नर्मदा सप्लाई लाइन के वाल्व को सुधारने के दौरान दो कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण के ही पानी से भरे चैंबर में उतारा गया।

जिसमें एक कर्मचारी को पानी का तेज झटका लगा और वह घबराकर पानी से बाहर निकला।

निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बिना उपकरण और संसाधनों के तालाब में उतारने से उनकी जान का खतरा बना रहता है।

गौरतलब है कि राजधानी में ही सीवेज लाइन साफ करने उतरे दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मृत्यु भी हो चुकी है।

मामले में संज्ञान लेकर आयुक्‍त नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर बिना सुरक्षा उपायों के कर्मचारियों से जोखिम पूर्ण कार्य कराये जाने के संबंध में दोषी व्यक्ति/अधिकारी के विरूद्व की गई कार्रवाई तथा ऐसी पूर्णावृति न हो, इसके लिये आवश्‍यक कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

 

 


Tags:

bhopal-nagar-nigam

इस खबर को शेयर करें


Comments