मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू जेल रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को कुछ लोगों ने घेर लिया। उन्होंने कार्रवाई करने पर अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान को धमका दिया।
इस मामले में निशातपुरा थाना पुलिस ने पप्पू मौलाना और फिरदोश के विरुद्ध केस दर्ज किया है। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौच करने पर एफआईआर हुई है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद भोपाल के ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आशाराम बापू चौराहा, आईटी पार्क बैरागढ़, 11 मिल बायपास, नीलबड़, बरखेड़ा नाथू रोड, खजूरी बायपास, साकेत नगर सेक्टर, बांसखेड़ी, कैंसर अस्पताल समेत कई लोकेशन पर कार्रवाई हो चुकी है, जबकि गुरुवार दोपहर 12 बजे नगर निगम की टीम न्यू जेल रोड स्थित मोतीलाल नगर गेट पर पहुंचे। इस दौरान कुछ लोग पहुंचे और कार्रवाई को लेकर विरोध जताने लगे। घेराव होता देख अफसरों ने पुलिस बुला ली।
अतिक्रमण प्रभारी खान ने बताया कि बुधवार को न्यू जेल रोड एरिया से पप्पू मौलाना नामक युवक का अतिक्रमण हटाया था। गुरुवार को भी मोतीलाल नगर गेट के पास कार्रवाई जारी रही। इसी दौरान पप्पू, उसका साथी फिरदोश 25 से 30 अन्य लोगों के साथ आए और घेर लिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद निशातपुरा पुलिस को जानकारी दी गई। पप्पू और फिरदोश पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मामले में निशातपुरा पुलिस ने धारा 353, 294, 506 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। अतिक्रमण प्रभारी खान की रिपोर्ट पर यह केस दर्ज किया गया है।
Comments