Breaking News

जीआईएस से पहले भोपाल के 20 इलाकों से हटेंगे अतिक्रमण

भोपाल            Feb 12, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर नगर निगम ने शहर के 20 प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे तोड़े, जिनमें मुख्य रूप से होटलों के आसपास के इलाकों में हुई कार्रवाई पर खास ध्यान दिया गया।

वार्ड-50 में स्थित रेडिशन होटल के पास से कच्चे और पक्के निर्माणों को हटाया गया। इसके अलावा, जेसीबी और डंपर की मदद से सड़क किनारे पड़ी रेत और गिट्टी को जब्त किया गया और कुछ छप्परों को भी तोड़ा गया। सेवाय कॉम्प्लेक्स के पास से 5 गुमठियों को तोड़कर स्थल का समतलीकरण किया गया। साथ ही, दुकान के सामने स्थित प्याऊ को भी शिफ्ट किया गया।

इस कार्रवाई में नगर निगम ने अवैध क्यॉरी, कंडम ऑटो, घर के सामने रखे सामान, कट-आउट, छप्पर, कबाड़ का सामान, ठेले, गुमठियां और रेत गिट्टी समेत अन्य अतिक्रमण हटाए। कुल मिलाकर, 2 छत ठेले, 2 गुमठियां, 1 गुमठी फ्रेम, 2 टेबल और 20 स्टूल जब्त किए गए।

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अशोका गार्डन, अवधपुरी चौराहा, नारियल खेड़ा, 1100 क्वाटर्स, ईश्वर नगर, बैरागढ़ चंचल चौराहा, सीहोर नाका, माता मंदिर, कोलार सलैया, होशंगाबाद रोड कृष्णापुरम, एम्स, गांधी नगर बस स्टैंड, लिंक रोड नंबर 1 और 2-3 सहित अन्य क्षेत्रों में की गई।

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। समिट में देश-विदेश से करीब 20,000 मेहमानों के आने की संभावना है, और इसी के मद्देनजर शहर को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है।

 


Tags:

encroachments-will-be-removed- before-gis-from-20-areas-of-bhopal

इस खबर को शेयर करें


Comments