Breaking News

तय सरकारी दाम से ज्यादा में बिक रही थी खाद, एसडीएम ने गोदाम किया सील

भोपाल            Nov 15, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरिसया में शासकीय मूल्य से ज्यादा दाम पर खाद विक्रय की शिकायत पर एसडीएम आशुतोष शर्मा द्वारा कार्यवाही की और गौर कृषि सेवा केंद्र का नरसिंहगढ़ रोड स्थित गोदाम भी सील किया गया।

आज शुक्रवार 15 नवंबर को खाद शासकीय मूल्य से ज्यादा बेचे जाने की शिकायत मिलने पर एसडीएम बैरसिया द्वारा तहसीलदार बैरसिया एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को मौके पर शिकायत का सत्यापन करने भेजा

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा डीएपी खाद जिसका शासकीय विक्रय मूल्य रुपए 1350 रुपए प्रति बोरी है उसे विक्रेता द्वारा 1850 रुपए में बेचा गया एवं यूरिया खाद का बोरा जिसका शासकीय विक्रय मूल्य 267 रुपए है उसे विक्रेता द्वारा खरीदार को ₹340 में बेचा गया

शिकायत सही पाए जाने पर नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक श्री कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गोयल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई 

एवं गौर कृषि सेवा केंद्र का नरसिंहगढ़ रोड स्थित गोदाम भी सील किया गया

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर कलेक्टर महोदय भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद विक्रय करने अथवा खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अनुभाग बैरसिया में एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा के निर्देशन पर तहसीलदार बैरसिया  करुणा दंडोतिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी एस  गोयल, हल्का पटवारी  सुरेन्द्र सिंह दांगी एवं टीम ने उक्त कार्य को अंजाम दि

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh barasia-sdm

इस खबर को शेयर करें


Comments