मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिस्किट, टोस्ट-ब्रेड बनाने वाली बेकरी की दो मंजिला इमारत शनिवार सुबह 5.30 बजे धधक उठी। लपटें इतनी तेज थीं कि आग बुझाने के लिए 25 दमकल और टैंकर को बुलाना पड़ा। सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका, इसके लिए बिल्डिंग के आगे के हिस्से को भी तोड़ना पड़ा।
घटना शहर के कबाड़खाना इलाके की है। संकरी गली और घनी बस्ती होने की वजह से आग आसपास के मकानों में भी फैलने का डर भी बना हुआ था। बेकरी मालिक का दावा है कि 80 लाख रुपए कीमत का सामान जल गया। बिल्डिंग भी जर्जर हो गई। आग बिजली के खंभे से बेकरी तक फैली थी।
सुबह लोग जब बेकरी के पास से गुजरे, तब उन्हें बिजली के खंभे और बेकरी के शेड से धुआं उठता दिखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को खबर की गई। न्यू कबाड़खाना, फतेहगढ़, पुल बोगदा और बैरागढ़ से 5 दमकलें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद एक - एक कर 20 दमकल को और बुलाया गया।
दमकल कर्मी नौशाद खान के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे तक लपटों पर काबू पाया, लेकिन रह-रहकर आग सुलग जाती थी।
बेकरी मालिक मजहर अली ने बताया कि आग में दोनों बड़े ओवन जल गए। एक 12 लाख रुपए, दूसरा सवा 6 लाख रुपए में खरीदा था। 1500 हजार ट्रे भी जल गईं। 9 लाख रुपए का कच्चा माल (मैदा, चीनी, तेल...) भरा था। कुल 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इंश्योरेंस नहीं है, लोन लेकर कारोबार खोला था। आग ने सबकुछ तबाह कर दिया।
मजहर के मुताबिक, बेकरी से सटकर ही बिजली का पोल है। इसी में स्पार्किंग हो रही थी। इसी पोल से बिजली कनेक्शन बेकरी में लिया था। पोल की आग केबल तक आ गई और फिर केबल के जरिए बेकरी के ओवन में लग गई। ओवन में ऑयल रहता है। पीछे लकड़ियां और माल भरा था। इस कारण आग तेजी से फैल गई।
इस बेकरी में दिन-रात काम होता है। अच्छी बात यह रही कि शुक्रवार-शनिवार की रात में काम नहीं हो रहा था। इसी दौरान आग लग गई।
Comments