Breaking News

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

भोपाल            Dec 04, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार, 2 और 4 दिसंबर को जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के निर्देशन में जिला खाद्य कार्यालय की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक छापामार कार्रवाई की।

इस अभियान में सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोका सायथाई, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सफदर खान, मुबीना कादरी, पुष्पराज पाटिल, हुमायूं हुजूर और मोहित मेधवंशी शामिल थे।

बाग सेवेनिया और लालघाटी में भी जांच की गई

कार्यवाही के तहत ऋषि इंटरप्राइजेज अशोका गार्डन, प्रीति होम एप्लायंसेज अशोका गार्डन, न्यू मां अनुसुइया गैस चूल्हा बाग सेवेनिया भोपाल, गायत्री गैस कलेक्शन बाग सेवेनिया भोपाल, आशा गैस चूल्हा रिपेयर्स सेंटर अशोका गार्डन और वासुदेव होम एप्लायंसेज लालघाटी भोपाल की जांच की गई।

जांच में 19 घरेलू गैस सिलेंडर (क्षमता 14.2 किग्रा), 04 व्यावसायिक गैस सिलेंडर (क्षमता 19 किग्रा), 23 अमानक गैस सिलेंडर,14 गैस अंतरंग यंत्र और 04 इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे जब्त किए गए।

अवैध उपकरण और सिलेंडर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री और अन्य रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।

 


Tags:

kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector bhopal-food-department-raided

इस खबर को शेयर करें


Comments