विसर्जन घाटों की निगरानी की जाएगी सीसीटीवी कैमरों से

भोपाल            Sep 13, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

राजधानी भोपाल के विसर्जन घाटों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। यहां गोताखोर भी 24 घंटे तैनात रहेंगे। ताकि, कोई भी अनहोनी न हो।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार 13 सितंबर को घाटों पर पहुंचकर गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इंतजाम करने को कहा। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, वाहन पार्किंग, बैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने घाट पर रस्सियों और बैरिकेटिंग के माध्यम से लोगों की सुरक्षा की बात भी कही।

विसर्जन से पहले ये इंतजाम भी होंगे

विभिन्न विसर्जन घाटों के मार्गों पर अस्थायी रूकावट जैसे- खाद्य पदार्थों के ठेले व अन्य प्रकार की अस्थायी दुकानों को हटाने, विसर्जन घाटों पर वाहन, क्रेन, टेंट, माइक, लाइट, फॉयर सेफ्टी, अग्निशमन, गोताखोर, जीवन रक्षक उपकरणों, साफ-सफाई, चलित शौचालय, सड़कों की मरम्मत, बिजली के तारों का संधारण एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेड़ों की कटाई और छंटाई की जाएगी। वहीं, सेंट्रल वर्ज एवं साइड वर्ज का सौंदर्यीकरण व संधारण, सीसीटीवी कैमरे, आवारा मवेशियों को हटाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

 


Tags:

visarjan-management-monitering-by-cctv

इस खबर को शेयर करें


Comments