Breaking News

सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण का निर्देश

भोपाल            Nov 04, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों और समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर उनका समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ‍जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे एवं समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।

भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों को लंबित न रखा जाए एवं मेट्रो विस्थापन कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोयाबीन एवं धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह  ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:श्क्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की जाएगी। सभी विभाग अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें।

 


Tags:

kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector time-limit-meeting bhopal-cm-helpline

इस खबर को शेयर करें


Comments