Breaking News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरोकार व टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल का संयुक्त आयोजन

भोपाल            Oct 11, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

सरोकार ग्रुप और टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से शनिवार को विद्यालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस वर्ष की वैश्विक थीम ‘मैं लड़की हूं, मैं बदलाव की राह हूं और संकट की घड़ी में सबसे आगे हूं।’

इसी थीम पर कार्यक्रम में अपने नाटक, नृत्य, पोस्टर के माध्यम से बालिकाओं ने यह संदेश दिया कि वे केवल भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की परिवर्तनकारी शक्ति हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की इस थीम के अनुसार ही अतिथि के रूप में उपस्थित भोपाल की पहली बाइक राइडर सुश्री शहला आरिज़ ने अपनी जिंदगी के बदलाव की कहानी सुनाई।

40 वर्षीय और तीन बच्चों की मां शहला का बाइक राइडर बनना अपने आप में एक ऐसी मिसाल है, जो लड़कियों को प्रेरित करता है। इस मौके पर शहला ने कहा कि लड़कियां भी जिंदगी में अपने सपने पूरे कर सकती हैं, बदलाव ला सकती है।

सरोकार की सचिव सुश्री कुमुद सिंह ने विद्यार्थियों को बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज लड़कियों को अपना हक जानने और पढ़ाई के साथ अपने भीतर के हुनर को निखारने की ज़िद करना होगी ।

उन्होंने कहा कि दूसरों पर निर्भर होना छोड़कर आत्मनिर्भर होना होगा और एक सुन्दर दुनिया बनाना होगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित बालकों से कहा कि आपको इस पूरे अभियान में एक अच्छे साथी की भूमिका निभाना है जिससे आपके घर,  विद्यालय,  समाज में लडकियों को आगे बढ़ने में कोई रुकावट न आए । लड़कियां बदलाव की अग्रदूत हैं।

विद्यालय की प्राचार्य ज़ेबा खान ने विद्यार्थियों से कहा कि आज आपकी मेहनत और लगन कल आपको भी हमारे आज के मेहमानों की तरह रोल मॉडल बन सकती है । आप भी समाज के लिए प्रेरक व्यक्तित्व हो सकते हैं । मन लगाकर पढ़ें और अपने बनाए हुए लक्ष्य को हासिल करें ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बालिकाओं के जीवन में आने वाली रुकावटों और उनके सपनों पर केन्द्रित नाटक और नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन का संचालन सुश्री ऋषि रावत ने किया और सुश्री योग्यता के निर्देशन में छात्राओं ने नाट्य प्रस्तुति दी। अपने आप में एक ऐसी मिसाल है जो लड़कियों को प्रेरित करता है ।

 डेजी त्रिवेदी ने पोस्टर के माध्यम से लड़कियों की प्रतिभा को प्रस्तर किया। कार्यक्रम में अंकिश पटेल, सुश्री सरला सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थति थे।

 


Tags:

celebrated-international-girl-child-day team-sarokar-kumud-singh

इस खबर को शेयर करें


Comments