पांचवें दिन भी नहीं चली लो फ्लोर बस, हजारों यात्री परेशान

भोपाल            Jul 07, 2024


मल्‍हार मीडिया भोपाल।

लो फ्लोर बस को एक प्रकार से मध्‍यप्रदेश की राजधान भोपाल में यातायात के ल‍िए लाइफ लाइन माना जाता है। रोजाना हजारों यात्री इसमें यात्रा करते है।

यात्रियों का कहना है कि बस कंपनी और नगर न‍िगम के आपसी व‍िवाद के कारण शहर की जनता बेवजह पीस रही है। लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं।

शहर के दस रुटों पर चलने वाली 149 लो-फ्लोर बसों के पहिए पिछले पांच दिनों से थमे हुए हैं । इसके चलते उक्त रूट के हजारों बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है क‍ि कि टिकट एजेंसी चलो एप ने प्रति किलोमीटर दी जाने वाली राशि घटाने की मांग की है। इसका विरोध बस आपरेटर मां एसोसिएट द्वारा किया जा रहा है।

इस संबंध में बीसीएलएल के अफसरों ने बस आपरेटर से बात की, लेकिन बस आपरेटर प्रति किलोमीटर से दी जाने वाली राशि को घटाने की मांग को नहीं स्वीकार रहा है। इस वजह से यह मामला उलझा हुआ है।

शहर के 115, 113, 116, 205, 204, 208, एसआर-8, टीआर-1, 311 और 106 रूट पर बसों के नहीं चलने से रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं।

यात्रियों का कहना है कि उनके आपसी मसले में शहर की जनता बेवजह प‍िस रही है । लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं, लेकिन बीसीएलएल के एसी केबिन में बैठने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को यह नजर नहीं आ रहा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments