मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में पूरे प्रदेश में राजस्व महा अभियान 3.0 पर कार्य जारी है।
जिसके अंतर्गत रास्तों के विवाद का निराकरण, नक्शा तरमीम , फार्मर रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य किया जा रहे हैं। इसी तारतम्य में भोपाल कलेक्टर के निर्देशानुसार बैरसिया अनुभाग के राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
रविवार को अवकाश के दिन में भी बैरसिया अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में थे और उनके द्वारा ई केवाईसी के 1173 प्रकरणों का नक्शा तरमीम के 572 प्रकरणों का एवं फार्मर रजिस्ट्री के 113 प्रकरणों का कार्य संपन्न किया गया
कलेक्टर के निर्देशानुसार पर सभी हल्का पटवारी के द्वारा ग्राम पंचायत में एवं गांव के अन्य कॉमन सर्विस सेंटर जैसे सहज दृश्य स्थान पर फार्मर रजिस्ट्री केवाईसी एवं नक्शा तरमीम से शेष रहे ग्रामीणों की सूची भी कारण सहित चस्पा की जा रही है एवं उन्हें विभिन्न माध्यम से सूचित कर निवेदन भी किया जा रहा है कि इस राजस्व अभियान में अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने काम ग्रामों में ही पूर्ण करावे
बैरसिया तहसील के पटवारी गणों द्वारा ग्राम के विवाह संस्कार विवाह भोज जैसे सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेकर वहां उपस्थित कृषक भाइयों को राजस्व महा अभियान के कार्यों की जानकारी दी जा रही है अपितु उक्त कार्य संपन्न भी किये जा रहे हैं। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी
Comments