मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा के वार्ड 30-40 में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित जनता क्वार्टर्स (ऐशबाग स्टेडियम) के रहवासी आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।
इन रहवासियों ने 600 आवासों को मानसून और शिक्षा सत्र के बीच तोड़े जाने और इनमें रहने वाले गरीब और अति गरीब रहवासियों के विस्थापन की व्यवस्था नहीं किए जाने की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बताया इन आवासों का निर्माण हाउसिंग बोर्ड ने करीब 40 वर्ष पहले किया था। आवासों को जर्जर घोषित कर जिला प्रशासन और नगर निगम तोड़ने की कार्यवाही के अंतर्गत यहां के बिजली पानी की सप्लाई बंद कर दी गई जबकि इन मकानों के रहवासियों के विस्थापन की व्यवस्था तक नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले लोग सभी धर्म और जातियों के हैं। इनमें अधिकांश अति गरीब हैं। अभी मानसून का सीजन है, ऐसे यह कहां अपना सिर छुपाएंगे।
शुक्ला ने कलेक्टर से आग्रह किया विस्थापन की उचित व्यवस्था करके मानसून के बाद और संभव हो सके तो शिक्षा सत्र के बाद इन आवासों को तोड़ा जाए ताकि 600 परिवारों के बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित न हो। उन्होंने मांग की मकानों को तोड़े जाने की कार्यवाही स्थगित कर तत्काल यहां बिजली पानी को सुविधा बहाल की जाए।
इस अवसर पर मो फहीम, दीपक दीवान, तारिक अली, अमित खत्री, मुकेश पंथी, मो राजिक, साद उस्मानी, संदीप सरवैया, प्रिंस नवांगे, मुजाहिद सिद्दीकी, फिरोज खान, मो आमिर, मो. अलमास, फैजान खान आदि मौजूद थे।
Comments