Breaking News

मदर्स डे पर सफल रहा सरोकार का माँ एक व्यक्ति अभियान

भोपाल            May 17, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

सवाल- कितने लोग मानते हैं कि माँ देवी है ।

जवाब में सौ फीसदी हाथ उठे लेकिन अगले सवाल- कितना लोग मानते हैं कि माँ इंसान है , व्यक्ति है ।भरे हुए हाॅल में जवाब में केवल 5 हाथ उठे ।

आज की हमारी मुख्य वक्ता जानी मानी चिकित्सक, कवि डाॅक्टर वीणा सिन्हा जी ने माँ के बारे में x और y क्रोमोजोम्स से शुरू कर विज्ञान और अपने अनुभव को जोड़ते हुए समझाना शुरू किया कि कैसे माँ एक व्यक्ति है , उसकी ज़रूरतें/ भावनाएँ/सपने सब हो सकते हैं तो उनके वक्तव्य की समाप्ति पर उपरोक्त सवालों को दोबारा पूछने पर कि क्या 'माँ एक व्यक्ति' है पर 99 प्रतिशत हाथ उठ खड़े हुए।

कुमुद सिंह ने एक नए तरह से क्विज़ किया । उन्होंने कहा कि कुछ सवाल आपसे आपकी माँ के बारे में पूछे जाएंगे जिसके जवाब आपको अपने आप को ही देना है । यदि आपको जवाब नहीं मालूम तो आप उसके जवाब ढूंढिए और विजेता बन जाइए । इस क्विज़ के दौरान कई आँखें नम थीं , कुछ आँखों से आँसू बह रहे थे कि वे कितना कम जानते हैं अपनी माँ के बारे में ।

सरोकार की ओर से एक कविता प्रतियोगिता भी घोषित की गई -"आओ बनाएं माँ की एक नई तस्वीर कि माँ एक व्यक्ति है " । महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी , शिक्षक और अन्य स्टाफ इसमे कवित लिख कर भेज सकते हैं ।

कार्यक्रम में समाज सेवी लतिका चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें सोचने की एक नई दिशा देते हैं । उन्होंने अपनी माँ के साथ जुड़े कुछ अनुभव सुनाते हुए कहा कि हमे अपनी माँ के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होने की ज़रूरत है ।

कार्यक्रम के अंत में सरोकार की ओर से मल्हार मीडिया की डायरेक्टर सुश्री ममता यादव ने माँ पर लिखी अपनी कविता सुनाते हुए सभी का धन्यवाद अदा किया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री अपर्णा एलिया जी , प्रोफेसर विजय , डाॅक्टर हेमंत सिन्हा जी के साथ लगभग 80 विद्यार्थी शामिल रहे ।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments