Breaking News

सरोकार ने मनाया स्तनपान कराने वाली माताओं का उत्सव

भोपाल            Aug 05, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत आज सरोकार ने जगदीशपुर छावनी में एक उत्सव का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य नवजात शिशु को माँ का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाने और पूरे परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम में स्तनपान कराने वाली माताओं,  गर्भवती महिलाओं , परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। जहाँ महिलाओं ने स्तनपान से जुड़े अपने मीठे, कड़वे अनुभव साझा किए।

एक ओर जहाँ कुछ महिलाओं की बात परिवार द्वारा नहीं सुनने और बच्चे को पहला दूध नहीं पिला पाने के कड़वे अनुभव के रूप में सामने आई तो वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाओं ने बताया कि कैसे परिवार उनका सहयोग करता है और वे बच्चे को सुकून से दूध पिलाती हैं।

कार्यक्रम में सरोकार की संगठन सचिव सविता शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने दूसरी संतान भी बेटी होने पर उसको दूध नहीं पिलाया था , जिसकी पीड़ा उन्हें आज भी सताती है ।

उन्होंने कहा कि सरोकार से जुड़कर उनको समझ में आया लेकिन तब तक दूध पिलाने में तो देर हो चुकी थी फिर भी उन्होंने अपनी बेटी का आगे खूब प्रोत्साहित किया और बेटी नेशनल बॉक्सिंग और कबड्डी खिलाड़ी बनी । उन्होंने सभी महिलाओं से आव्हान किया कि बेटा हो या बेटी , उसे बिना किसी भेदभाव के माँ का दूध मिले यह हम सब को मिलकर सुनिश्चित करना ही है।

कार्यक्रम में आमंत्रित आंगनबाड़ी सहायिका सुश्री संगीता माली और सुश्री कविता ने माँ के दूध के महत्व और दूध पिलाने के तरीके के बारे में जानकारी दी।

सुनील कुमार गुप्ता ने स्तनपान कराने वाली माता और शिशु की देखभाल में पिता के रूप में  अपनी भूमिका साझा की। सरोकार की सचिव कुमुद सिंह ने सभी को विश्व स्तनपान सप्ताह के महत्व के बारे में बताया ।

सभी महिलाओं ने एक दूसरे का सहयोग करने और माँ के दूध से जुड़ी जानकारियों को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से  साझा करने का वादा किया। इस रंगारंग उत्सव को महिलाओं ने गीत गाकर  और नन्हें बच्चों ने गीतों की धुन पर झूमकर रोचक बना दिया ।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments