मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने स्वेच्छानुदान से अपनों को ही उपकृत कर दिया। उन्होंने नाते-रिश्तेदारों सहित कर्मचारियों को स्वेच्छानुदान निधि से अनुदान दिया।
इनमें पार्षद, सरकारी कर्मचारी और संपन्न परिवार तक को निधि का लाभ दिया गया। प्रत्येक को पांच हजार से 20 हजार रुपये तक भुगतान करना सामने आया है।
दरअसल, अकील के परिवार में कई दावेदार इन दिनों टिकट की दौड़ में हैं। वे ही इस तरह की गड़बड़ियों को सार्वजनिक कर रहे हैं। इसकी शिकायतें की गई हैं।
हालांकि भोपाल के एडीएम प्रकाश सिंह चौहान का कहना है कि यह विधायक की स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि वह किसे अनुदान दें। इसके लिए किसी व्यक्ति विशेष की बाध्यता नहीं हैं लेकिन बात भुगतान की करें तो युवा कांग्रेस नेता अभिषेक जैन (अब्बू) जो भोपाल के चौक बाजार के एक बड़े कारोबारी है उनको व उनके परिवार को स्वेच्छानुदान दिया गया।
इसी तरह, भोपाल नगर निगम में कर्मचारियों. मुस्तकीन, मो. अबरार खान और अदीबा अबरार को भी निधि से अनुदान दिया गया है, जो विधायक अकील के सिकंदरी कार्यालय में अटैच हैं। मुमताज बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर को भी भुगतान किया गया।
राजभवन में पदस्थ कर्मचारी मसरूर अली और नगर निगम भोपाल में पदस्थ नवेद अली, आरिफ अकील की सगी छोटी बहन, कांग्रेस पार्षद धर्मेंद्र उपाध्याय की कुलतारा शिक्षा समिति, पार्षद रवि वर्मा के दो स्कूलों, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैज बेग भुरू व उनके परिवार और पार्षद नाजमा अंसारी व उनके परिवार को स्वेच्छानुदान दिया गया।
Comments