मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी घुसने से जहां आफत आई तो, वही बड़ा तालाब व भदभदा डैम के झलकने से राहत भी मिली।
भोपाल में जल भराव के चलते शिवनगर और कल्याण नगर में कीचड़ के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया इधर मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रांग सिस्टम बनने से आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।
भोपाल और आसपास के क्षेत्र में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार हरी रिमझिम बारिश से 300 से ज्यादा कॉलोनी के लोग दिक्कत में आ गए हैं इसमें 60 फ़ीसदी कॉलोनी या कोलार क्षेत्र में है बाकी नेहरू नगर भदभदा क्षेत्र करोंद, बैरागढ़, पुराने शहर गोविंदपुरा, कटारा हिल्स से जुड़ी हुई कॉलोनियां है।
नए शहर के माता मंदिर लिंक रोड नंबर 1 पंचशील नगर एमपी नगर होशंगाबाद रोड स्थित वीर सावरकर ब्रिज रोलर और चूना भट्टी के अलावा अयोध्या नगर पुराने शहर के करोंद, छोला, अशोका गार्डन और शिव नगर समेत कई इलाकों में जल भराव के बाद अब कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। उड़िया बस्ती, छोला रोड, प्रेम नगर, प्रीत नगर, डीआईजी बंगला, भानपुर आदि की हालत काफी खराब है।
Comments