मल्हार मीडिया भोपाल।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हाई कोर्ट ने शर्त के साथ जमानत दी है.
अब युवक को हर माह के पहले व चौथे मंगलवार को थाने में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज को 21 बार सेल्यूट करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाना होगा.
कोर्ट ने कहा कि यह शर्त इसलिए लगाई गई है ताकि आरोपी में उस देश के प्रति जिम्मेदारी व गौरव की भावना जागृत हो, जहां उसने जन्म लिया है.
गौरतलब है कि रायसेन निवासी फैजल उर्फ फैजान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद मिसरोद पुलिस ने फैजल के खिलाफ 17 मई 2024 को एफआईआर दर्ज की थी.
जांच के बाद ट्रायल कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया गया, जहां से जमानत निरस्त होने के बाद आरोपी ने हाई कोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया. जिसमें एक वीडियो क्लिप भी पेश की गई, जिसमें स्पष्ट है कि आरोपी युवक नारा लगा रहा है.
इसे लेकर अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता सीके मिश्रा ने दलील दी कि आरोपी के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं, जिस देश में जन्म लिया, उसी देश के विरोध में नारे लगा रहा है. यदि आरोपी यहां संतुष्ट नहीं है तो उसी देश में जाए जहां के नारे लगा रहा है.
इधर हाई कोर्ट ने शर्त के साथ आरोपी युवक को जमानत दी. शर्त में जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की एकलपीठ ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को इस शर्त का पालन कराने के निर्देश दिए.
कोर्ट ने निर्देश दिए कि आरोपी को ट्रायल पूरी होने तक हर माह के पहले व चौथे मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच मिसरोद पुलिस थाने में लगे राष्ट्रीय ध्वज को 21 बार सैल्यूट करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाना होगा.
Comments