मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्यप्रदेश के सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा लाखा बंजारा झील में संजय ड्राइव बोट क्लब से गंगा मंदिर तक जल तिरंगा यात्रा एवं गंगा मंदिर के पास काकागंज में झील किनारे 100 फ़ीट ऊँचे पोल पर विशाल तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई इस जल तिरंगा यात्रा में क्रूज के साथ मोटर बोट, पैडल बोट, नाव एवं डोंगी में सवार होकर तिरंगा लहरते हुये जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक गंगा मंदिर के पास पहुँचे उनके साथ नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवम नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी उपस्थित थे, इस अवसर पर मुख्य रूप से सागर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के घोषणा पत्र में 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के विषय को शामिल किया गया था इसी के परिपालन में आज 100 फीट ऊंचाई के पोल पर 30 फीट लंबाई एवम 20 फीट चौड़ाई का ध्वज फहराया गया।
हर तिरँगा अभियान अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। तिरँगा वाहन रैली नगर निगम कार्यालय से सिविल लाइन, तहसीली, तिली चौराहा, मेडिकल कॉलेज, संजय ड्राइव, महलवार देवी मंदिर होते हुए गंगा मंदिर पर पहुंची और यहां पहुंचकर सभी विशाल तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि स्वतंत्रता की 68वी वर्षगांठ के अवसर पर सागर वासियों के लिए बड़े ही स्वाभिमान और गर्व की बात है कि हमारे शहर में भी महानगर की तर्ज पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है जो शहर के चारो कोनो से दिखाई देगा,हमारा यह राष्ट्रीय ध्वज हमारी अस्मिता,अखंडता ओर स्वाभिमान तथा सम्मान का प्रतीक है, हमारी युवा पीढ़ी में इस भाव को जागृत करने के उद्देश्य से भी इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे,
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,आयुक्त राजकुमार खत्री,प्रदीप पाठक,श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,संतोष पांडे,अशोक श्रीवास्तव,जय कुमार जैन,अतुल दुबे,अरविंद तिवारी,
विक्रम सोनी, मनीष चौबे,प्रकाश चौबे,धन्नालाल ताम्रकार,शैलेश केसरवानी, जाहर सिंह,पूर्व महापौर अनीता हरप्रसार अहिरवार,कैलाश हसनी,नितिन बंटी शर्मा,प्रसुख जैन, भरत अहिरवार,नीरज गोलू कोरी,प्रणव कन्होआ मनोज चौरसिया, लक्ष्मण सिंह,सूरज चौरसिया,चेतराम अहिरवार,कन्हाई पटेल राजेश गुप्ता, डा दसरथ मालवीय,विनय मिश्रा,जगन कोष्टी, धर्मेंद्र खटीक,जावेद खान,कैलाश गुप्ता,उमेश सराफ,कृष्ण कुमार पटेल,आकाश ठाकुर,दीपक जैन,अमर दीप वाल्मीकि,रामेश्वर नेमा,बबलू चौरसिया,नीरज यादव,वीरेंद्र जैन मालथोन,सुषमा यादव,सविता जिनेश साहू,अंशुल गुप्ता ,मेघा दुबे,पूजा सोनी,नेहा जैन,मीरा चोबे,रामू ठेकेदार,प्रतिभा चौबे, नीलेश जैन,अभिमन्यु सोनी, डक्कू पांडे,आनंद विश्वकर्मा,देवेंद्र अहिरवार, डा राहुल जैन,अभिषेक अग्रवाल,हैदर अली, आमिर खान,राजू रैकवार,प्रभु दयाल साहू,सचिन घोसी,गौरव नामदेव,राजकुमार नामदेव,याकृति जड़िया,अंशुल गुप्ता , डा उमेश पटेल, सोनू चुटेले,डब्बू साहू,नरेश यादव उपस्थित थे
Comments