Breaking News

बैंगलुरू में मुख्यमंत्री की निवेशकों से वन टू वन बैठक

मध्यप्रदेश            Nov 24, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन्वेस्टर समिट इंदौर के लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने आज बैंगलुरू के दौरे पर हैं।

वे उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। सुबह 9 बजे से बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

सीएम शिवराज कई इन्वेस्टर्स से निवेश के अवसर और संभावनाओं पर करेंगे चर्चा

दिनभर के अलग-अलग बैठकों में निवेशको के साथ चर्चा करेंगे

कल देर रात भी मुख्यमंत्री ने बैंगलोर में निवेशकों से चर्चा की।

इन निवेशकों से सीएम की आज वन टू वन

 श्री वाई मधुसूदन रेड्डी, निदेशक, सीरो फार्मा के साथ बैठक करेंगे

 

श्री अनुराग अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नेचुरल रेमेडीज के साथ बैठक

 

श्री अप्रमेय राधाकृष्ण, सह-संस्थापक और सीईओ, कू सॉफ्टवेयर के साथ बैठक

 

श्री संजीव मुखीजा, प्रबंध निदेशक, गोल्डन सीम्स टेक्सटाइल्स के साथ बैठक

 

श्री मुरली यादमा, प्रबंध निदेशक, MYK लाटिक्रेते इंडिया के साथ बैठक

 

श्री तरुण बजाज, निदेशक, ई-इन्फो चिप्स के साथ बैठक ।

 

श्री के. उल्लास कामत, निदेशक, वंडरला हॉलिडे लिमिटेड के साथ बैठक

 

श्री गौरव शर्मा, निदेशक, IBM के साथ बैठक

 

श्री नागराज एम, एमडी, विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) के साथ बैठक

 

श्री सुरेश नायर, राष्ट्रीय प्रमुख, एयर एशिया एयरलाइंस के साथ बैठक

 

श्री सीएस राव, अध्यक्ष और सह-संस्थापक, क्योइजेन वायरलेस सॉल्यूशंस के साथ बैठक

 

आईटी/आईटीईएस/बीपीओ/ईएसडीएम / आईटी पार्क डेवलपर्स/स्टार्टअप क्षेत्र की कंपनियों के साथ सीईओ राउंड टेबल बैठक

 

श्री कृष गोपालकृष्णन, सह-संस्थापक (इन्फोसिस), एक्सिलर वेंचर्स के साथ बैठक

 

श्री पीपीके परमासिवम प्रबंध निदेशक, एससीएम समूह के साथ बैठक

 

'मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर पर संवाद सत्र (ऑरा हॉल)

 

वॉल्वो ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी श्री कमल बाली के साथ बैठक

 

श्री समीर गुप्ता, प्रबंध संचालक, जैक्सन समूह के साथ बैठक

 

मीडिया से इंटरेक्शन

 

 टेक्सटाइल और परिधान निर्माण कंपनियों के साथ सीईओ राउंड टेबल बैठक

 



इस खबर को शेयर करें


Comments