मल्हार मीडिया भोपाल।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी के बाद निर्मित हुई परिस्थितियों और जांच प्रक्रिया पर लीपापोती की आशंका व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा मामले में एजेंसियों द्वारा सामने आ रहे एक जैसे बयानों से ऐसा जनमत बन रहा है जैसे एजेसियो को बयानों का प्रशिक्षण मिल रहा हो।
सौरभ शर्मा के यहां से जो डायरियां प्राप्त हुई है उन डायरियों में छुपे संदेही व्हीआईपी हस्तियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे लोकायुक्त की जांच की विश्वसनीयता पर उंगली उठ रहीं हैं।
श्री पटवारी ने कहा की तीनों एजेंसियों की जांच की दिशा एक रखने एवं पूर्व मंत्रियों आदि की संलिप्तता पर भी प्रकाश डालना चाहिये।
श्री पटवारी ने कहा कि जप्त दस्तावेजों और डायरियों पर भी अन्वेषण होगा तभी कथित हजारों करोड़ के परिवहन घोटाले के अजगर पकड़े जायेंगे।
श्री पटवारी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी इन टोल नाकों से अन्य लोगों के माध्यम से अवैध वसूली की खबरें आ रहीं है, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस वसूली को अवैध बता चुके हैं। जिस पर जांच एजेंसियों को नजर रखनी चाहिए।
Comments