मल्हार मीडिया भोपाल।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां निर्वाचन एवं प्रशासन के अधिकारियों ने शुरू कर दी हैं ।इसी बीच निर्वाचन शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा नाम , पता और फोटो में तक संशोधन भी कराया जा सकता है। दरअसल 10 अप्रैल तक मतदाता सूची का यह काम जारी रहेगा। वहीं उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 19 अप्रैल तक जमा किए जा सकते हैं। इसके 10 दिन पहले तक मतदाता सूची का यह काम जारी रहेगा।
कोई भी युवा मतदाता जिसका नाम सूची में नहीं जुड़ पाया है, साथ ही ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र परिवर्तित होने से सूची में इधर-उधर हो गया हो। पता, फोटो आदि में संशोधन कराना हो तो वह आनलाइन और आफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। मतदाता इस काम के लिए अपने स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ उनकी इस कार्य में पूरी मदद करेंगे और आसानी से सूची में नाम जुड़वा सकेंगे।
इस तरह कर सकते हैं आफलाइन आवेदन
नया वोटर आइडी कार्ड आफलाइन बनवाने के लिए या उसमें बदलाव कराने के लिए चुनाव रजिस्ट्रेशन आफिसर के नजदीकी आफिस में जाएं। यहां आपको फार्म छह या फार्म आठ भरने के लिए कहा जाएगा और आवश्यकत दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इसके बाद संबंधित अधिकारी जांच के बाद मतदाता सूची में आपका नाम जोड़ देंगे। इसमें कोई देरी होने पर अधिकारी आपको सूचित करेंगे।
इस तरह करें आनलाइन आवेदन
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट वोटर.ईसीआइ.जीओव्ही.इन पर जाएं।
नये मतदाता के रूप में पंजीकृत करें का विकल्प चुनें।
पेज में लागइन करें।
अकाउंट बनाने के बाद फार्म छह भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो जमा करें।
सभी जानकारियों का सत्यापन करने के बाद सबमिट करें।
राज्य का नाम और रिफरेंस नंबर के जरिए अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतदान केंद्र - कुल 2363
विधानसभा क्षेत्र - मतदान केंद्र - सहायक मतदान केंद्र - योग
बैरसिया - 270 - 5 - 275
उत्तर - 246 - 0 - 246
नरेला - 330 - 8 - 338
दक्षिण-पश्चिम - 233 - 3 - 236
मध्य - 243 - 4 - 247
गोविंदपुरा - 369 - 14 - 383
हुजूर - 343 - 29 - 372
सीहोर - 265 - 1 - 266
कुल - 2299 - 64 - 2363
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि नामांकन पत्र जमा करने के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जाेड़ने और नाम, पता एवं फोटो में संशोधन का काम जारी रहेगा। इसके लिए सभी क्षेत्रीय रिटर्निंग अधिकारी, बीएलओ को निर्देशत कर दिया गया है।जिले के 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। जिससे वह अपने मत का उपयोग लोकसभा चुनाव में कर सकें।
Comments