Breaking News

विधानसभा में गूंजा नर्सिंग घोटाला,विपक्ष का हंगामा, अध्यक्ष ने दिया चर्चा का आश्वासन

मध्यप्रदेश            Jul 01, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की शुरूआत हंगामेदार रही।  आज सोमवार 1 जुलाई को विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। इस मसले पर कांग्रेस के तेवर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा कराने का भरोसा दिया।

कार्यवाही की शुरूआत में दिवंगत सदस्यों और अन्य प्रतिष्ठित जनों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर सरकार विधानसभा में चर्चा से बचना चाहती है। हम सदन की कार्यवाही को खराब करना नहीं चाहते, पर सरकार नहीं चाहती कि इस पर कोई बात हो।

अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मुद्दे पर अलग से चर्चा का भरोसा दिलाया है। मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद समय देने की बात कही है।

विपक्ष पर सदन में हंगामे के आरोप लगते हैं, जबकि हम चाहते हैं कि महत्वपूर्ण मुद्दों की सदन में चर्चा कराई जाए।

गौरतलब है कि राज्य की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र सोमवार से शुरू हो गया। 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी।

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को तारांकित 2,108 और अतारांकित 2,179 (कुल 4287) प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

जबकि, ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 27 और शून्यकाल की 43 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

आज सदन के पहले दिन ही विपक्ष के तेवर देख आने वाले दिनों में भारी हंगामे की आशंका जताई जा रही है।

 


Tags:

mp-vidhansabha monsoon-session

इस खबर को शेयर करें


Comments