मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
देश की सीमाओं पर वीर सपूतों के प्राणोत्सर्ग के कारण हम देश के अंदर सुरक्षित है:शैलेंद्र कुमार जैन विधायक
सागर। सशस्त्र सेना वेटर्ंस दिवस के अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने निवास पर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर दीपक आर्य,पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कैप्टन यू पी एस भदौरिया,श्रीमती अनुश्री जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर सपूत जो आज हमारे बीच मे नहीं है उनके परिजनों को आज वेटरेंस डे के अवसर पर सम्मानित करने का हमने निर्णय लिया है।
प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 से वेट्रेंस डे को आयोजित करने की शुरुआत की,देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन को करने के लिए पत्राचार किया उस तरह के कार्यक्रम से भावो की अभिव्यक्ति के लिए अवसर मिलता है,हमारे सैनिकों एवं उनके परिजनों के सम्मान की रक्षा करना हमारा दायित्व है हमारे कलेक्टर दीपक आर्य एवं कैप्टन यू पी एस भदौरिया ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस आयोजन में महती भूमिका निभाई है।
हमने यह नई शुरुआत की है और हम कोशिश करेंगे की हर वर्ष इस कार्यक्रम को करते रहें।उन्होंने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया कि पूर्व सैनिकों के लिए हम एक अच्छा ऑडिटोरियम का निर्माण करें इसके लिए कलेक्टर महोदय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें उन्होंने अपने उद्बोधन में मेजर जनरल करियप्पा का भी उल्लेख किया।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जैन ने एक अच्छी पहल करते हुए सागर में एक नई शुरुआत की जिसमे हमारे पूर्व सैनिक एवं उन के परिजनों को सम्मानित करने का कार्य किया है,हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों का त्याग करके अपने देश की रक्षा की है हम उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से याद कर सकते हैं। कार्यक्रम को कैप्टन यू पी एस भदौरिया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन (नो सेना) यूपीएस भदौरिय (मिटा) बिला सैनिक कल्याण अधिकारी और सागर,ले०कर्नल राम सिंह रिटा),कर्नल आर एस यादव (रिटा),मेजर एस सी शमी (रिटा),प्रदीप कुमार राय (कल्याण संयोजक) जिला सैनिक बोर्ड,मेजर गजराज सिंह उपस्थित थे।
Comments