Breaking News

भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल

मध्यप्रदेश            Dec 03, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

रेल प्रशासन द्वारा द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पुणे -दानापुर -पुणे  के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01481 पुणे  -दानापुर  सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.12.2024  तक प्रतिदिन  पुणे  स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे इटारसी और  मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर  स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01482 दानापुर  - पुणे  स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.12.2024 तक प्रतिदिन दानापुर  स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.40 बजे इटारसी और  मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे  स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, एवं आरा जं. स्टेशनों पररुकेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

 


Tags:

indian-railway pune-danapur-pune-special

इस खबर को शेयर करें


Comments