मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय के मर्जर का मुद्दा उठाया।
सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सत्ता पक्ष की ओर से बोलते हुए सरकार से मांग की कि शासन द्वारा कैबिनेट के निर्णय के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय का मर्जर करने का निर्णय लिया है, जो कि प्रैक्टिकल रूप से संभव नहीं है।
सागर के जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी अच्छा कार्य हो रहा है और आम जन की भी इच्छा है। कि जिला चिकित्सालय का अस्तित्व यथावत बना रहे।
श्री जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में जो मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं उनमें जिला चिकित्सालयों को यथावत रखते हुए संबद्ध किया जा रहा है।
अगर यही व्यवस्था सागर में लागू कर दी जाए तो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक मापदंडों की भी पूर्ति हो जाएगी और जिला चिकित्सालय का अस्तित्व यथावत बना रहेगा।
इसके पश्चात उन्होंने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट कर मर्जर को खत्म करने का आग्रह किया।
Comments