मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। पहले ही दिन कांग्रेस नेता ट्रैक्टर और ट्रॉली पर सवार होकर खाली खाद की बोरी लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने खाद की बोरियों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान खाद को लेकर परेशान है। 12 वर्ष पहले जो सोयाबीन के दाम थे, आज भी वही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद नहीं मिल रहा है, अगर मिल रहा तो ब्लैक में नकली खाद मिल रहा है।
जोबट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी पर गंभीर कदम नहीं उठा रही है। गेहूं का वादा अनुसार समर्थन मूल्य नहीं दे रही है। लाडली बहनों को तीन हजार रुपए नहीं दिए जा रहे हैं।
सत्र के पहले दिन आज सोमवार 16 दिसंबर को को विपक्ष ने खाद संकट को लेकर सरकार पर चर्चा नहीं कराने के आरोप लगा कर सदन से वॉकआउट कर दिया। शून्यकाल में नेता प्रतिपपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट पर चर्चा कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराना चाहती।
इस बीच, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश के उदय के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए पाक सैनिकों के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की बात कही। इस पर विपक्ष ने खाद संकट के मुद्दे को भटकाने का आरोप लगा कर शोर शराबा शुरू कर दिया, इसके बाद सदन से वॉक आउट कर दिया।
सरकार खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही। सरकार बार-बार यूक्रेन की बात करती है। सरकार क्यों नहीं मैक्सिको या मोरक्को से बुलवा पाई। सरकार ब्राजीन से बुलवा पाई। वहां से हमारे यहां इम्पोर्ट होता था। सरकार इस पर बात ही नहीं करना चाहती।
अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को चर्चा के लिए विषय लगा होने की बात कहते हुए चर्चा कराने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चर्चा होती रहेगी सरकार तत्काल क्या व्यवस्था कराएगी।
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष उल्लेघ में अध्यक्ष से अनुमति मांगते हुए बांग्लादेश के उदय का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बांग्लोदश का उदय हुआ था और 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी बहादुर सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि यह सदन भारतीय सेना को उनकी बहादुरी के लिए बधाई और शुभकामनांए देता है। इस बीच ही सदन में विपक्ष ने खाद के मुद्दे से भटकाने की बात कहकर शोर शराबा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की तरफ से खाद की कोई व्यवस्था नहीं करने के कारण हम सदन से बहिर्घमन करते हैं।
वहीं, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा उठाया। विधानसभा के शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है, वह बोवनी नहीं कर पा रहे।
Comments