Breaking News

मध्यप्रदेश के तीन नए विश्वविद्यालय के कुलगुरू नियुक्त

मध्यप्रदेश            Oct 25, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के राजयपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के तीन नवगठित विश्वविद्यालयों के कुलगुरूओं की नियुक्ति कर दी है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रदेश के नवगठित विश्वविद्यालयों क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना, रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के प्रथम कुलगुरूओं की नियुक्ति कर दी है।

तीनों कुलगुरूओं का कार्यकाल 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो, रहेगा।

कुलाधिपति ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन का कुलगुरु आर.के.डी.एफ. विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग के निदेशक एवं सदस्य, पी.सी.आई., नई दिल्ली डॉ. मोहन लाल कोरी को नियुक्त किया है।

राज्यपाल श्री पटेल ने क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना का कुलगुरु बुंदेलखण्ड पी.जी. कॉलेज, झांसी (उ.प्र.) के राजनीति विज्ञान विभाग एवं शोध केन्द्र के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. किशन यादव को नियुक्त किया है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर का कुलगुरु प्रोफेसर जी.एस. कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड इकनॉमिक्स, जबलपुर(म.प्र.) डॉ. विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया है।

 


Tags:

governor-mangu-bhai-ptel vice-chancellors-appointed three-newly-formed-universities sagar-khargone-guna

इस खबर को शेयर करें


Comments