Breaking News

राज्य निर्वाचन के एमसीएमसी कक्ष में न्यूज चैनल की मानीटरिंग शुरू

मीडिया            Oct 12, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग में एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है।

मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी में एम.सी.एम.सी कक्ष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है।

एम.सी.एम.सी कक्ष में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ जनसंपर्क के 60 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है।

इसमें 19 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा रही है।

एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों का संकलन भी किया जा रहा है। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी एम.सी.एम.सी कक्ष स्थापित किये गये है।

 


Tags:

nabanna-protest paschim-bangal jay-shah icc-president

इस खबर को शेयर करें


Comments