Breaking News

पत्रकार बर्खास्त एआई प्रेजेंटर्स बने खास

मीडिया            Oct 24, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।  

पोलैंड के एक रेडियो स्टेशन से पत्रकारों को बर्खास्त किए जाने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार निकाले गए पत्रकारों की जगह रेडियो स्टेशन ने इसी सप्ताह एआई तकनीक के जरिए तैयार किए गए प्रेजेंटर्स के साथ प्रसारण शुरू किया है.

भाषा में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि “ऑफ रेडियो क्राकोव” से निकाले गए पत्रकारों और एक फिल्म समीक्षक ने रेडियो स्टेशन के फैसले का विरोध किया है.

वहीं, इस मामले में रेडियो स्टेशन के प्रमुख मार्सिन पुलित की तरफ से कहा गया है कि, “पत्रकारों को श्रोताओं की संख्या शून्य के करीब होने के कारण निकाला गया है. पुलित ने साथ ही कहा कि पोलैंड में इस तरह का पहला प्रयोग है जिसमें पत्रकार एआई द्वारा निर्मित आभासी पात्र हैं.”

बताया जा रहा है कि इस मामले ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब पत्रकार और फिल्म समीक्षक माटेउज डेमस्की ने मंगलवार को एक सार्वजनिक पत्र लिखा था. जिसमें, कर्मचारियों के स्थान पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक से तैयार कर्मियों को लाए जाने का विरोध किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार पत्र में लिखा गया कि, “यह एक खतरनाक मिसाल है जो हम सभी को प्रभावित करती है.” फिल्म समीक्षक ने दलील दी- “एआई तकनीक ऐसी दुनिया का रास्ता खोल सकती है जिसमें मीडिया क्षेत्र में वर्षों से जुड़े अनुभवी कर्मचारी और रचनात्मक उद्योगों में कार्यरत लोगों की जगह मशीनें ले लेंगी.”

बताया जा रहा है कि पत्रकार व फिल्म समीक्षक के इस पत्र पर अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग सहमति दस्तखत कर चुके हैं.

 

 

 

 


Tags:

ai-presenters-replace-the-journalist polland-radio-station off-radio-krakow fired-the-journalist

इस खबर को शेयर करें


Comments