मल्हार मीडिया भोपाल।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के नवनियुक्त कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी से संवाद का आयोजन ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय में किया गया है। शनिवार, 15 फरवरी को अपराह्न 02ः30 बजे आयोजित संवाद कार्यक्रम में राजधानी का प्रबुद्ध समाज सहभागिता करेगा।
उल्लेखनीय है कि सन् 1927 के भरतपुर संपादक सम्मेलन में सभापति की आसंदी से कर्मवीर के यशस्वी संपादक दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने पत्रकारिता का विद्यालय स्थापित करने का मंतव्य प्रकट किया था। दादा की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके महान अवदान के सम्मान में भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की स्थापना का संकल्प लिया गया। सन् 1990 में यह संस्थान एशिया के प्रथम पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रूप में अस्तित्व में आया। इसी विश्वविद्यालय के दूसरे बैच के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले श्री विजय मनोहर तिवारी को तीन दशक बाद कुलगुरू के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
विश्वविद्यालय को लेकर भविष्य की योजनाओं पर वे कल संवाद करेंगे।
Comments