Breaking News

ग़ाज़ीपुर के पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस

मीडिया            Jan 07, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

गाज़ीपुर में जिले भर के पत्रकार एसोशिएशन के सभी संगठनों के पत्रकार सदस्यों ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक मंच पर एकत्रित होकर बीजापुर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या मामले को लेकर मौन जुलूस निकाला। ये जुलूस शहर के मिश्रबाजार से शुरू होकर सरजू पाण्डेय पार्क पहुंचा जहां से डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम आर्यका अखौरी को 6 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा।

1.पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग।

2.पत्रकार द्वारा घटनाओं व भ्रष्टाचार की खुलासे के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की मांग!

3.पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को छत्तीशगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग।

4.मऊ जनपद में विगत दिनो छह पत्रकारों पर फर्जी घटनाक्रम में हुए मुकदमे को निरस्त करने की मांग।

5.जौनपुर मे हुए पत्रकार हमले की न्यायिक जांच करने की मांग।

6.पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न बन्द करने व इसके दोषी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग शामिल है।

इस मौके पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, सोशल एक्टिविस्ट उमेश श्रीवास्तव, पत्रकार अभिषेक सिंह,विनय कुमार सिंह, शशिकांत तिवारी आलोक त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी, पवन श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह, अभिषेक सिंह द्वितीय, सुनील सिंह, विनोद गुप्ता, डॉ एके राय, चंद्र मौली पांडे, अंकुर शुक्ला, विनीत दुबे, विनय तिवारी, प्रमोद सिन्हा,शिव प्रताप तिवारी, अनिल उपाध्याय, प्रमोद कश्यप, अनिल कश्यप, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, विनय ठाकुर, प्रमोद यादव,प्रभाकर सिंह, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, डॉ शरद वर्मा, सहित जनपद के विभिन्न संगठनों और स्वतंत्र पत्रकार भारी संख्या में शामिल रहे।

 

 


Tags:

mukesh-chandrakar murder-of-journalist silent-procession-by-journalist

इस खबर को शेयर करें


Comments