Breaking News

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन के प्रेजिडेंट बने केविन वज

मीडिया            Dec 22, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

देश में टेलिविजन ब्रॉडकास्टर्स और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधित्व वाले प्रमुख संगठन ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन‘ (IBDF) की 25वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 20 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई। हाल ही में फाउंडेशन के प्रेजिडेंट के. माधवन द्वारा इस्तीफा देने के बाद बैठक की अध्यक्षता ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन और IBDF के वाइस प्रेजिडेंट रजत शर्मा ने की।

वार्षिक आम बैठक के दौरान गौरव द्विवेदी (प्रसार भारती), अरुण पुरी (इंडिया टुडे) और जयंत एम मैथ्यू (एमएमटीवी) को भी इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन के बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की गई। इनके अलावा रजत शर्मा (इंडिया टीवी), आई. वेंकट (ईनाडु टीवी), केविन वज (जियोस्टार), आर. महेश कुमार (सन नेटवर्क), गौरव बैनर्जी (कल्वर मैक्स), नचिकेत पंतवैद्य (बांग्ला एंटरटेनमेंट), पुनीत गोयनका (जी मीडिया) और आशीष सहगल (जी एंटरटेनमेंट) को बोर्ड मेंबर्स के तौर पर शामिल किया गया है। 

वार्षिक आम बैठक के बाद IBDF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुमंतो बोस (जियोस्टार) और जॉन ब्रिटास (कायराली टीवी) को बोर्ड में शामिल किया गया। इसके साथ ही बोर्ड ने नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया, जिनमें केविन वज को प्रेजिडेंट, रजत शर्मा, गौरव बैनर्जी व आर. महेश कुमार को वाइस प्रेजिडेंट और आई. वेंकट को कोषाध्यक्ष चुना गया।

 आम बैठक के दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने IBDF की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला और भारतीय प्रसारण क्षेत्र को आकार देने में फाउंडेशन की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह उपलब्धि हमारे सदस्यों के योगदान को रेखांकित करती है, जिन्होंने ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे बढ़ते हुए, IBDF एक ऐसी नियामक संरचना की वकालत करता रहेगा, जो नवाचार को प्रोत्साहित करे, रचनाकारों का समर्थन करे और प्रतिस्पर्धा को संतुलित बनाए। साथ मिलकर, हम इस इंडस्ट्री को एक स्थायी और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष श्री के. माधवन के प्रति भी आभार व्यक्त किया और उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की, जिसने संगठन को महत्वपूर्ण चुनौतियों से सफलतापूर्वक पार पाने में मदद की।

इस मौके पर नव-निर्वाचित प्रेजिडेंट केविन वज ने कहा, ‘मीडिया और एंटरटेनमेंस सेक्टर के इस परिवर्तनकारी समय में यह जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत में कंटेंट की मांग असाधारण है, जिससे यह बाजार अनूठा बनता है, जहां सभी प्रकार के मीडिया का विकास जारी है। साथ ही, भारतीय कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, जिससे भारत की सॉफ्ट पावर बढ़ रही है। जैसे-जैसे हम टेक्नोलॉजी को अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि कंटेंट क्रिएशन को लोकतांत्रिक बनाया जाए, ताकि यह जनसांख्यिकीय या भौगोलिक सीमाओं तक सीमित न रहे।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रभाव स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों तक भी फैला हुआ है, जिससे बड़े पैमाने पर विकास के अवसर बनते हैं। इस वृद्धि को टिकाऊ बनाने के लिए हमें ऐसे व्यापार मॉडल पर विचार करने की आवश्यकता है, जो सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन को बढ़ावा दें।

सामचार4मीडिया

 


Tags:

indian-broadcasting-and-digital-foundation kevin-vaz

इस खबर को शेयर करें


Comments