मल्हार मीडिया भोपाल।
द इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना जताते हुए ट्विट किया है।
उन्होंने लिखा है रविश जी धुन के पक्के और काम में रमे रहने वाले पत्रकार ही नहीं, बल्कि कमजोर वर्ग के जीवन को सरल बनाने के लिए भी सक्रिय रहे। जब भी संभव हुआ, उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की।
वे एक श्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में सदैव याद आयेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!
रविश तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए श्री चौहान ने एक और ट्विट में लिखा है, प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह @IndianExpress के ब्यूरो प्रमुख रविश तिवारी जी बहुमुखी प्रतिभा के विलक्षण व्यक्तित्व थे। आईआईटी मुंबई से बीटेक के बाद ऑक्सफोर्ड भी पहुंचे, लेकिन राष्ट्रसेवा व जनकल्याण की भावना ने पत्रकारिता की ओर मोड़ दिया। आप युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि 40 साल के रवीश पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे। 19 फरवरी की सुबह उनका देहांत हो गया। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और भाई हैं।
Comments