सीआईएई और कृषक जगत के बीच हुआ एमओयू

मीडिया            Jan 16, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

कृषक हित में कृषि संबंधी विभिन्न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार एवं नई तकनीकों की जानकारी अंतिम छोर के किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत एवं केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सी.आई.ए.ई.) भोपाल के मध्य एमओयू किया गया।

इस एमओयू पर केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता एवं कृषक जगत के संपादक श्री सुनील गंगराड़े ने एक गरिमामय कार्यक्रम में हस्ताक्षर किये।

सीआईएई में हुए इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मेहता ने कृषि विस्तार और कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में कृषक जगत के योगदान को रेखांकित  करते हुए कहा कि 78 वर्षों से प्रकाशित हो रहा कृषक जगत निरन्तर कृषकों की सेवा करता आ रहा है।

लगभग 40 वर्षों से मैं स्वयं इससे रूबरू हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि संस्थान की गतिविधियां, वैज्ञानिकों के उपयोगी लेख एवं कृषि यंत्रों की नई-नई तकनीकी जानकारी कृषक जगत के माध्यम से किसानों तक पहुंचेगी।

डॉ. मेहता ने कहा कि किसानों तक समय पर जानकारी पहुंचने से उनमें जागरुकता आएगी तथा तकनीक का उपयोग कर वे अपना उत्पादन और आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी कृषक जगत शीघ्रता से जानकारी का आदान-प्रदान कर प्रचार-प्रसार कर सकेगा।

कार्यक्रम में कृषक जगत के संपादक श्री गंगराड़े ने आभार मानते हुए सीआईएई को भरोसा दिलाया कि पूर्व में भी कृषक जगत सीआईएई की गतिविधियां, तकनीकी जानकारी प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है।

अब एमओयू होने से कृषि विस्तार की गतिविधियों को बल मिलेगा और अंतिम छोर के अंतिम किसान तक उपयोगी जानकारी आसानी से पहुंचेगी।

इस अवसर पर सीआईएई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. उदय आर बडगावकर, डॉ. भूषण बाबू, डॉ. प्रकाश पी अम्बलकर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. राव ने आभार माना।

 


Tags:

krishak-jagat-ciae

इस खबर को शेयर करें


Comments