Breaking News

60 हजार सब्सक्राईबर, 13 लाख व्यूज वाले 12 यूट्यूब चैनल को लेकर पीआईबी ने किया अलर्ट

मीडिया            Jun 18, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

सरकार के बारे में फर्जी खबरें प्रसारित करने के मामले में ‘प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो’ (PIB) ने ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ के साथ मिलकर 12 यूट्यूब चैनल्स को लेकर अलर्ट जारी किया है और उनके नाम सार्वजनिक किए हैं।

पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट द्वारा जिन 12 यूट्यूब चैनल्स को लेकर अलर्ट किया गया है, उनके नाम  AllPoliticalNews92, NewsFair, AM News YT, News Sectors, News Wave, Media Tak, YT News Network, Online Job, Sarkari Khabar, KL Online Study, Niti Gyan 4U और Akhand News हैं।

‘पीआईबी’ के अनुसार, ’60 हजार से ज्यादा सबस्क्राइबर्स और 13 लाख व्यूज वाले यूट्यूब चैनल AllPoliticalNews92 ने फर्जी खबर पब्लिश की थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी की नियुक्ति को खारिज कर दिया है। इसके अलावा भी अन्य कई गलत और भ्रामक खबरें प्रसारित की गईं।’

इसके साथ ही ‘NewsFair’ ने इस तरह की फर्जी खबरें चलाईं कि लोकसभा चुनाव दोबारा से कराए जाएंगे। इस यूट्यूब चैनल के 1.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं।

पीआईबी द्वारा जिन अन्य यूट्यूब चैनल्स को लेकर अलर्ट किया गया है, वे लोकसभा चुनाव, भारत सरकार और सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में गलत जानकारी पोस्ट कर रहे हैं। इन यूट्यूब चैनल्स के सबस्क्राइबर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है।

समाचार4मीडिया

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments