मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पीटीसी पंजाबी के 25 पत्रकारों की दीवाली इस बार काली हो गई। संस्थान ने बिना किसी पूर्व सूचना के 25 लोगों को छंटनी के नाम पर नौकरी से निकाल दिया है।
पीटीसी पंजाबी से खबर है कि यहां बड़े स्तर पर कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। कल ही पीटीसी पंजाबी की वेबसाइट और सोशल मीडिया टीम में से 25 लोगों को निकाल दिए जाने की सूचना है।
कुछ दिन पहले पीटीसी प्ले एप को बन्द कर दिया गया और उससे कुछ दिन पहले पीटीसी ने अपने पिक मैक्स को बन्द करके उसकी पूरी टीम समाप्त कर दी, जिसमें करीब 30 लोग थे।
बताया जा रहा है कि बादल ने जबसे चैनल की कमान खुद संभाली है तब से पीटीसी में उथल पुथल जारी है। पीटीसी के ओखला में दो ऑफिस हैं, जिनमें से एक में कुछ दिन बाद ताला लगने जैसी बातें सामने आ रही हैं।
पीटीसी के एमडी आरएन सिंह दबी जुबान में कहते हैं कि यह सब बादल का किया धरा है जबकि बादल समर्थित नए सीनियर कहते हैं कि एमडी के दिशा निर्देश पर निकाला जा रहा है।
कारण जो भी है दिवाली से पहले इतने बड़े स्तर पर 10-12 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को निकाल देना कहीं से भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता।
निकाले गए कर्मचारियों ने बताया कि हमें अचानक शाम को बुलाया गया और फुल एंड फाइनल करने को कहा गया।
Comments